AUS vs PAK: पर्थ में तीसरा वनडे मैच हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान से वनडे सीरीज हार गई है. 3 मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया गंवा बैठी. 22 साल बाद पाकिस्तान ने कंगारुओं को उनके घर पर ODI सीरीज में मात दी है. इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है.
ऑस्ट्रेलिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 32वें ओवर में 140 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. पूरी बैटिंग यूनिट बुरी तरह फ्लॉप हो गई और हर बल्लेबाज बस आया और गया. ये सिर्फ तीसरे ही नहीं बल्कि पहले और दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे क्रिकेट का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब एक वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक फिफ्टी तक लगाने में नाकाम रहा है.
अफरीदी और नसीम शाह की धारदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. तीनों ही वनडे मैचों में पाकिस्तानी पेसर्स का दबदबा देखने को मिला. शाहीन अफरीदी 8 और नसीम शाह 5 ने कमाल की गेंदबाजी की. वहीं हारिस रॉफ के खाते में भी 10 विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए वाकई ये सीरीज भूलना आसान नहीं होने वाला है. वहीं, दूसरी ओर कहना गलत नहीं होगा कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की शुरुआत पाकिस्तान के लिए काफी अच्छी रही है.
22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने ये कर दिखाया. 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर वनडे सीरीज हराई है. बताते चलें, इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. लेकिन फिर पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 मैचों में कप्तानी करने वाला क्रिकेटर बनेगा KKR का नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता