Praveen Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का क्रिकेट से वनवास खत्म हो गया है. 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये पहला मौका है जब प्रवीण कुमार क्रिकेट ये उससे जुड़ी गतिविधियों में नजर आएंगे. कुमार को क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही वे अब बड़े स्तर की क्रिकेट में फिर सक्रिय नजर आएंगे.
चेयरमैन बने कुमार
उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग किंग के नाम से मशहूर रहे प्रवीण कुमार को उत्तर प्रदेश सीनियर क्रिकेट टीम की चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रवीण कुमार पर राज्य के युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को मौका देना होगा. पूर्व तेज गेंदबाज ने ये जिम्मेदारी मिलने पर राज्य क्रिकेट बोर्ड का आभार जताया है. कुमार ने कहा कि, यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं नए क्रिकेटर्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए एक मंच देने की जिम्मेदारी निभाउंगा.
हाल में जताई थी निराशा
प्रवीण कुमार कुछ समय पहले एक निजी चैनल के साक्षात्कार में पहुंचे थे. उसमें उन्होंने कहा था कि वे देश के लिए खेल चुके हैं और उनके प्रदर्शन के बारे में भी पूरा देश जानता है. इसके बावजूद उन्हें न ही राज्य और न ही बीसीसीआई ने कभी युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए या टीम की कोई भी जिम्मेदारी देने के लिए संपर्क किया गया. कुमार के इस बयान के कुछ समय बाद ही उन्हें यूपी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सम्मानित किया और अब मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दे दी है.
करियर पर नजर
2007 से 2012 के बीच प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनो ही फॉर्मेट खेले. प्रवीण ने 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं. इसके अलावा कुमार ने 119 आईपीएल मैचों में 90 विकेट लिए हैं. इंजरी की वजह से प्रवीण कुमार का करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों से जबरदस्ती छीनी जाएगी कप्तानी, वरना डुबा देंगे टीम की लुटिया!
ये भी पढ़ें- IPL: ये है आईपीएल की कप्तान बदलू टीम, 17 सीजन में 16 बार बदले कप्तान फिर भी नहीं मिली ट्रॉफी