Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. अब 6 अक्टूबर से भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के साथ ग्वालियर पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर दतिया में पीतांबरा देवी के दर्शन करने पहुंचे. नवरात्रि के पावन अवसर पर गंभीर ने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर टीम से जुड़ गए.
भक्ति के रंग में रंगे हेड कोच गौतम गंभीर
टीम इंडिया पहले टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंच चुकी है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर दतिया के प्रसिद्ध मंदिर पीतांबरा देवी में दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया, मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान गंभीर पीले कुर्ते और सफेद धोती में नजर आए.
माता के दर्शन करने के बाद गंभीर ने भगवान शिव का अभिषेक भी किया. पूरे भारत में पीताम्बरा पीठ मंदिर काफी मशहूर है और जब भी मौका मिलता है, तब कई बड़े सितारे इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं.
टी-20 सीरीज का होगा आगाज
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. अब भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और 14 साल बाद यहां इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. ऐसे में खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ग्वालियर के सबसे महंगे होटल में ठहरी है टीम इंडिया, जानिए कितना है एक दिन का किराया