IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से गुजरात टायटंस ने अच्छी खरीददारी की और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. मगर, इस नीलामी में गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें अकेले के दम पर मैच जिताने का दमखम रखता है और वह टीम को लिए ट्रंप कार्ड साबित होगा.
ट्रंप कार्ड साबित होगा ऑलराउंडर
आईपीएल 2025 ऑक्शन में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को एक्सपर्ट्स गुजरात टायटंस की बेस्ट पिक मान रहे हैं. गुजरात टाइटंस इस कीवी खिलाड़ी को एक्सीलेरेटेड बिडिंग में उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. ये कीवी खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से तो कमाल दिखाता ही है, साथ ही एक शानदार फील्डर भी है, जो अपने कैचों से भी मैच पलटने की ताकत रखता है.
निभा सकते हैं अहम भूमिका
ग्लेन फिलिप्स ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने आईपीएल में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 118 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए हैं. वहीं 2 विकेट भी लिए हैं. भले ही उनके आईपीएल रिकॉर्ड्स अब तक कुछ खास नहीं हैं, लेकिन ये एक क्वालिटी ऑलराउंडर खिलाड़ी है और उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार हैं.
उन्होंने अब तक 80 T20Is मुाकबले खेले हैं, जिसमें 141 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही वह 6 विकेट भी ले चुके हैं.
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड
राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया
ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहरूख खान, साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'विराट कोहली ही होंगे RCB के कप्तान', दिग्गज के बयान ने सब कुछ कर दिया साफ
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट टेस्ट से पहले कमजोर हो गई ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली को आउट करने वाला बॉलर हुआ बाहर