Gwalior Pitch Report For IND vs BAN 1st T20I: ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज खेला जाने वाला है. ग्वालियर में 14 सालों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है, इसलिए इसकी पिच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं कि पहले टी-20 मैच के दौरान ग्वालियर की पिच कैसी रहने वाली है.
किसकी मदद करेगी ग्वालियर की पिच? (Gwalior Pitch Report)
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टी-20 मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. यहां कि पिच के बारे में बात करें, तो माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान की पिच पारंपरिक पिचों की तरह व्यवहार करती है. ये पिच लाल मिट्टी से बनी होती है, इसलिए यहां अच्छा बाउंस और स्पीड मिलती है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
वैसे तो इस मैदान पर कुल 9 पिचें तैयार हैं. जबकि मुख्य पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है. गेंदबाजों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां स्पिनरों और सीमरों दोनों की ही मदद कर सकते हैं, जिससे एक संतुलित मुकाबला खेला जाता है. माना जाता है कि आउटफील्ड तेज और बाउंड्री छोटी है, जिससे बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते हैं.
ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम-11 टीम (IND vs BAN Dream11 Prediction)
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिशाद हुसैन और मेहदी हसन मिराज (कप्तान)
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी है स्लेजिंग करने में माहिर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने खोला राज
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टी-20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहने वाला है संडे को ग्वालियर का मौसम