Advertisment

INW vs SLW: क्या आज का मैच खेलेंगी कप्तान हरमनप्रीत कौर? स्मृति मंधाना ने दिया जवाब

INW vs SLW: हर कोई जानना चाहता है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर क्या आज खेलेंगी? इसपर स्मृति मंधाना ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
harmanpreet kaur

harmanpreet is fully fit for india vs sri lanka match

Advertisment

INW vs SLW: वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. मगर, फैंस के मन में सवाल है कि पिछले मैच में इंजर्ड होने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर क्या आज खेलेंगी? इसपर स्मृति मंधाना ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे.

हरमनप्रीत कौर पर आई अपडेट 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में चोट लगी थी, जिसके चलते वह रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं. ऐसे में उनके खेलने पर संदेह जताया जा रहा था. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट है.

मंधाना ने दुबई में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हरमन ठीक हैं और कल का मैच खेलेंगी.’’

 मंधाना ने कहा, ‘‘पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है. उसके बारे में जानकारी कल ही मिल सकेगी.’’

मंधाना ने यूएई की कंडीशन्स को लेकर कहा, ‘‘यहां के हालात उससे बहुत अलग हैं, जैसा हमने सोचा था. हम बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा.’’

भारत के लिए जीत जरूरी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मैच में भारत ने वापसी की और पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की. मौजूदा समय  में अंक तालिका के ग्रुप-ए में भारत चौथे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में अब यदि भारत को टॉप-4 तक पहुंचना है, तो उसे हर हाल में बचे हुए सारे ही मैच जीतने होंगे. वरना, उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. 

ऐसी हैं आज के मैच की दोनों टीमें

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव। दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया

श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया , सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी

ये भी पढ़ें: Unique Cricket Record: 14 खिलाड़ी कर चुके हैं T20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी, जानें किसका रिकॉर्ड सबसे बेहतर?

sports news in hindi ind-vs-sl Womens T20 World Cup 2024
Advertisment
Advertisment