Mohammed Shami: 'सब दिखावा है...', शमी की बेटी से मुलाकात पर हसीन जहां ने दिया विवादित बयान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी हाल ही में अपनी बेटी से मिले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब हसीन जहां ने बेटी से शमी की मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mohammed shami haseen jahan

mohammed shami haseen jahan

Advertisment

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. लेकिन, अब हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शमी को बेटी का कोई ख्याल नहीं रहता, वो बस खुद में ही बिजी रहते हैं. 

शमी ने नहीं किया पासपोर्ट के लिए साइन

मोहम्मद शमी पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. फरवरी में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रिहैब में हैं. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पोस्ट करते ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी के साथ वीडियो शेयर की थी, जिसके साथ इमोशनल कैप्शन भी था. 

शमी ने कैप्शन में लिखा था, "जब मैंने उसे लंबे समय के बाद दोबारा देखा तो समय थम गया. मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो." लेकिन, अब उनकी पत्नी का आरोप है कि शमी काफी दिन पहले मिले थे, लेकिन पोस्ट अब किया है.

हसीन जहां ने कहा, "मेरी बेटी के बारे में शमी कभी नहीं पूछते. शमी अपने में ही बिजी रहते हैं. वह उससे एक महीने पहले मिले थे, लेकिन तब उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया. मुझे लगता है कि अब उनके पास पोस्ट करने के लिए कंटेंट नहीं था, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया."

खरीददारी के लिए ले गए मॉल

मोहम्मद शमी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें देख सकते हैं कि वह बेटी को शॉपिंग करा रहे हैं. लेकिन, हसीन जहां ने दावा किया है कि शमी बेटी को उसी दुकान पर लेकर गए, जिसका वह एडवरटाइजमेंट करते हैं और वहां उन्हें खरीददारी करने पर पैसे नहीं देने पड़ते. 

हसीन जहां ने आगे कहा, "वो ये सब सिर्फ दिखावे के लिए करते हैं. बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है और नए पासपोर्ट के लिए शमी के सिग्नेचर चाहिए थे, इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी. मगर, शमी ने सिग्नेचर नहीं किया और अपनी बेटी को लेकर शॉपिंग मॉल गए. जिस कंपनी के लिए शमी एडवरटाइजमेंट करते हैं, वह उसे वहां ले गए, क्योंकि वहां उन्हें पैसे नहीं देने पड़ते. हां, उस शॉप से मेरी बेटी ने जूते और कपड़े खरीदे. मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उन्होंने उसे वो तो नहीं दिलाया."

अलग-अलग रहते हैं शमी और हसीन जहां

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद घरवालों की रजामंदी से 6 जून 2014 को शादी कर ली थी. उसके बाद उन्हें 2015 में उन्हें बेटी हुई. मोहम्मद शमी 2018 में अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो गए थे. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

मामला कोर्ट में है. दोनों का कानूनी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों अलग रहते हैं. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि शमी को हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये देने होंगे. इनमें से 80 हजार रुपये बेटी के पालन-पोषण के लिए और 50 हजार रुपये उनके निजी खर्चों के लिए होंगे.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेट वर्थ कितनी है? इन तरीकों करते हैं मोटी कमाई

sports news in hindi cricket news in hindi mohammed shami मोहम्मद शमी हसीन जहां मोहम्मद शमी हसीन जहां
Advertisment
Advertisment
Advertisment