IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इसे लेकर रोजाना कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आती है. इस बीच अपकमिंग सीजन के मैचों की संख्या को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले काफी वक्त से खबर आ रही थी कि आईपीएल 2025 में मैचों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. तो आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग सीजन में कितने मैच खेले जाने वाले हैं...
IPL 2025 में कितने मैच होंगे?
पिछले काफी समय से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही थी कि आईपीएल 2025 में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. 74 के बजाए 84 मुकाबले खेले जा सकते हैं. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल मैचों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आईपीएल 2025 के लिए 84 के बजाए 74 मैच जारी रखने का फैसला किया है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि हमने आईपीएल 2025 में 84 मैच आयोजित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है, क्योंकि हमें मैचों की संख्या बढ़ने के कारण खिलाड़ियों पर पड़ने वाले भार को भी ध्यान में रखना होगा. हालांकि 84 मैच कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, लेकिन आखिरी फैसला बीसीसीआई का होगा कि वह 74 या 84 मैच आयोजित करे.
कब होगा मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि इस बार भारत के बजाए विदेश में इसका आयोजन हो सकता है. यूएई या लंदन में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन आयोजित कर सकती है. इतना ही नहीं तारीखों को लेकर भी अपडेट आ रही है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच कभी भी हो सकता है.
ऐसा बताया जा रहा है कि 15 नवंबर से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से उनके रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है. वहीं, जल्द ही बोर्ड रिटेंशन नियमों का ऐलान कर सकता है, जिसके बाद ही मालूम होगा कि आईपीएल 2025 में कोई टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने किया गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस दिग्गज को बनाया अपना नया मेंटॉर