Advertisment

AFG vs NZ: टेस्ट मैच देखने के लिए मुफ्त में होगी स्टेडियम में एंट्री, बस करना होगा ये आसान सा काम

AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. चूंकि, उनके पास स्टेडियम में बिलकुल फ्री में मैच देखने का मौका है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
afg vs nz

AFG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर आई है, लेकिन वो टीम इंडिया के साथ नहीं बल्कि अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है. जी हां, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाना है. ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. नोएडा और उसके आस-पास रहने वाले फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वह इस मैच को स्टेडियम में बैठकर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. 

Advertisment

फ्री में देख सकते हैं मैच

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. चूंकि, उनके पास स्टेडियम में बिलकुल फ्री में मैच देखने का मौका है. जी हां, आप इस मैच को बिना टिकट निशुल्क देख सकते हैं. हां, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा ग्रेटर नोएडा की चार अलग-अलग जगहों पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. यानि अगर आप इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

आपको बता दें, इस मैच के लिए ग्रेटर नोएडा में 600 पुलिसकुर्मियों को तैनात किया गया है. होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखेंगे.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई, इक्रिम अलिखिल (विकेटकीपर), बहीर शाह महबूब, शाहिदुल्लाह कमल, अजमतुल्लाह ओमारजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पक्तीन, क्वेस अहमद, खलील अहमद, निजात मसूद.

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, राचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग. 

ये भी पढ़ें: Navdeep Singh Gold: पैरालंपिक में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदल गया? वजह जान हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सतर्क, वरना हाथ से निकल जाएगी सीरीज

AfG vs NZ cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment