ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आज से होने वाली है. 3 अक्टूबर को पहला मुकाबला दोपहर बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं रात में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. आइए आपको यहां महिला टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी हर वो जानकारी देते हैं, जो आपके पास होनी चाहिए.
किस ग्रुप में है कौन सी टीम?
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को आईसीसी ने तब यूएई में शिफ्ट करने का फैसला कर लिया, जब बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हालात खराब हो गए. टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.
टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान सहित, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीमें हैं. आपको बता दें, टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?
वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दोपहर वाले मुकाबले 3.30pm पर शुरू होंगे, जबकि रात वाले मैच 7 बजे से शुरू होंगे. आपको बता दें, 3 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
कहां देख सकेंगे मैच?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले टीवी पर भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं. वहींयदि आप इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), साजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: 'रोहित शर्मा हैं धोनी से बेहतर कप्तान...', हरभजन सिंह ने क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें: ICC Womens T20 World Cup 2024: यहां मिलेगी वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ी हर जानकारी