SA vs IND 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में सीरीज का तीसरा टी 20 खेला जाना है. पहला मैच भारत ने जीता था तो दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीत सीरीज में वापसी की थी. तीसरे मैच में जीतने वाली टीम पर सीरीज में हार का डर समाप्त हो जाएगा इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए जान झोंकती हुई दिखेंगी. इस मैच में भारत के एक युवा खिलाड़ी पर नजरें रहेंगी जो लंबे समय से फ्लॉप रहा है.
इस खिलाड़ी पर होंगी नजरें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी 20 में में युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सबकी नजरें रहेंगी. अभिषेक पिछले दोनों मैच में फ्लॉप रहे हैं. उन पर इस मैच में प्रदर्शन करने का दबाव है. सेंचुरियन उनके लिए आखिरी मौके की तरह है. अगर वे बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहते हैं तो फिर उन्हें चौथे मुकाबले से ड्रॉप किया जा सकता है.
लंबे समय से खराब प्रदर्शन
ऐसा नहीं है कि अभिषेक पिछले 2 मैच में ही रन नहीं बना सके हैं. वे पिछले 7 मैच से फ्लॉप चल रहे हैं. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 70 रन निकले हैं. इसके बावजूद उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. अगर वे तीसरे में भी फ्लॉप रहे तो फिर अगले मैच में उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. वे टीम से बाहर हो सकते हैं बता दें कि इस सीरीज से पहले वे बांग्लादेश टी 20 सीरीज और जिंबाब्वे टी 20 सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे.
शतक लगाकर जगाई थी उम्मीद
अभिषेक ने इसी साल जिंबाब्वे के दौरे से अपने अंतरराष्ट्रीय टी 20 की शुरुआत की थी. अपने दूसरे मैच में उन्होंने तूफानी शतक लगया था. इस शतक के बाद ऐसा लगा था कि भारत को टी 20 फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा का विकल्प बतौर ओपनर मिल गया है लेकिन पिछले 7 मैच की लगातार असफलता ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है साथ अभिषेक की टीम में जगह भी खतरे में आ गई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
ये भी पढे़ं- IPL 2025: केएल राहुल बनने जा रहे हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा? MI में रोहित शर्मा को मिलेगा अपना जोड़ीदार