Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बवाल मचा हुआ है. अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में ये ICC इवेंट होना है. मगर, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया गया. इसके बाद अब रिपोर्ट के हवाले से खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की सरकार PCB को मेजबानी छोड़ने के लिए कह सकती है. यदि ऐसा होता है तो ICC किसी और देश को इसकी मेजबानी सौंपी जा सकती है.
PCB हट सकता है पीछे
पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है. मगर, बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बता दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से ही खबरें आ रही थीं कि PCB आईसीसी इवेंट को हाइब्रिड मॉडल में करा सकता है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है.
अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान सरकार उसे मेजबानी से हटने के बारे में कह सकती है. इसके अलावा किसी भी आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट भारत के खिलाफ खेलने से टीम को मना भी किया जा सकता है.
पहले भी मेजबानी से पीछे हट चुकी है PCB
यदि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने से पीछे हटता है, तो इसमें कोई नई बात नही होगी. जी हां, ये पहला मौका नहीं होगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेजबानी गंवाई है. इससे पहले 2008 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी थी, लेकिन वह इसे आयोजित नहीं कर सके. फिर 2009 में साउथ अफ्रीका में इसे आयोजित किया गया था.
किसे मिलेगी मेजबानी?
अब सवाल उठता है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनती है, तो आगे टीम की कमान कौन संभालेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो ICC ने PCB को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या हाइब्रिड मॉडल में इवेंट कराने के लिए तैयार है?
अब यदि पाकिस्तान इसे लेकर नहीं मानता है तो ICC टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिल सकती है. अब तक PCB ने अपना जवाब नहीं दिया है, लेकिन बताया गया है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. इतना ही नहीं पीसीबी भारत के खिलाफ और भी कई सीरियस कदम उठाने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 2 भारतीय पेसर्स पर निशाना साधेगी गुजरात टायटंस, बातचीत हो गई शुरू!