IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हाल ही में संपन्न हुई है. इस सीरीज में दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान किया है. कीवी टीम ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है और पहली बार भारत को भारत में हराकर टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं ये पहला मौका है जब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का क्लिन स्वीप हुआ है. 2012 के बाद से पहली बार भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है. भारत के खेल को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि खिलाड़ी टेस्ट खेल रहे हैं या टेस्ट खेलने वाले हैं. कप्तान रोहित और कोच गंभीर ने टीम चयन में भी बड़ी गलती की और उस खिलाड़ी को तीनों ही मैच से बाहर रखा जो भारत को सीरीज में जीत दिला सकता था.
इस खिलाड़ी को रखा बाहर
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रवींद्र जडेजा के साथ ऑलराउंडर के रुप में अक्षर पटेल को चुना गया था. पटेल का पूर्व के टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा था. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कई बार टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था. इसलिए उनका कीवी टीम के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा था. लेकिन गौतम गंभीर ने प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद भी पटेल को मौका नहीं दिया. उन्हें कुर्सी पर बिठाए रखा.
सरफराज खराब प्रदर्शन के बाद खेले, वाशिंगटन सुंदर को बुलाकर आखिरी 2 टेस्ट खिलाया गया, कुलदीप यादव, सिराज, आकाशदीप सब खेले. मौका नहीं मिला तो सिर्फ उस पटेल को जो अपने खेल से सीरीज भारत के पक्ष में मोड़ सकते थे. इस खिलाड़ी को कीवी टीम की पेस और स्पिन से भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता. अक्षर की पिछले टी 20 विश्व कप और इंग्लैंड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में बड़ी भूमिका रही है.
आखिरी 5 पारी में पटेल का प्रदर्शन
भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने इस सीरीज में बेहद निराश किया है. लेकिन भारतीय पिचों पर ही पिछली 5 पारियों में अक्षर ने 212 रन बनाए हैं. इंग्लैंड सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 5 पारी में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे. रोहित और विराट न्यूजीलैंड सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ 91 और 93 रन बना सके. अगर पटेल को सरफराज या फिर सिराज की जगह टीम में शामिल किया जाता तो ज्यादा प्रभावी होते. अपने पिछले 2 टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट भी लिए थे.
टेस्ट करियर पर नजर
पटेल ने 14 टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाते हुए 646 रन बनाए हैं और 55 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को मिलने वाला है दूसरा क्रिस गेल, हर मैच में शतक ठोक मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल बने कप्तान तो RCB का चैंपियन बनना मुश्किल, ये है 3 बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस विस्फोटक खिलाड़ी को रिलीज कर अब सर पटक रही है RCB, टूट सकता है चैंपियंस बनने का सपना