IND vs AUS 3rd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब दिलचस्प मोड़ पर है. सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. अब सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. गाबा टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. ऐसे में तीसरा टेस्ट अगर बारिश में धुल जाता है, तो यह टीम इंडिया के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा.
पांचों दिन बारिश आने के हैं आसार
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, गाबा टेस्ट के पांचों दिन बारिश होने का अनुमान है. चौथे दिन सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. तो आइए जानते हैं पांचों दिनों मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
पहला दिन
गाबा टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. पहले दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है. इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दूसरा दिन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है. दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है. वहीं हवा करीब 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
तीसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी 40 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं. इस दिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है.
चौथा दिन
मैच के चौथे दिन सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं. चौथे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है.
पांचवां दिन
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 40 प्रतिशत बारिश आने की संभावना है. पांचवें और आखिरी दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है. इस दौरान हवा करीब 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैदान पर आपस में ही भिड़ गए नितीश राणा और आयुष बडोनी, अंपायर ने किया शांत
यह भी पढ़ें: IPL: आईपीएल के इन 3 स्टार खिलाड़ियों ने कभी नहीं जीता ऑरेंज कैप, एक के नाम है 6 हजार से ज्यादा रन