Advertisment

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस में है गजब का क्रेज, 2 हफ्ते पहले ही बिक गए इतने हजार टिकट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है, जो एक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS Boxing Day Test

बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस में है गजब का क्रेज (Social Media)

Advertisment

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज अब एक-एक की बराबरी पर है. वहीं सीरीज का तीसरा मैच गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. इस मैच का फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

सोल्ड आउट हुआ मेलबर्न टेस्ट का टिकट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा. इस वेन्यू पर 90000 से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंच सकते हैं. वहीं इस मैच के पहले दिन का टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का फैंस में कितना क्रेज है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि मेलबर्न टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ही कुछ टिकट आम लोगों के लिए जारी किए जा सकते हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के लिए सभी उपलब्ध सार्वजनिक टिकटें बिक चुकी हैं. नॉन मेंबर को अपनी सीट पाने के लिए 24 दिसंबर को कुछ सार्वजनिक टिकटों की आखिरी रिलीज की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट का क्रेज

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ और दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया. इन दोनों ही मैचों में भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले दो दिन लगभग पूरा स्टेडियम भरा हुआ था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में तीन दिनों में भारी संख्या में दर्शक आए थे. पहले दिन एडिलेड ओवल में 36,225 दर्शक उमड़े थे. वहीं दूसरे दिन 50000 दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं गाबा टेस्ट की बात करें तो, पहले दिन पूरा स्टेडियम भरे रहने की उम्मीद है. वहीं दूसरे दिन के भी ज्यादातर टिकट बिक गए हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो यह टेस्ट सीरीज अभी तक काफी ज्यादा सफल रही है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में 8 स्टार ऑलराउंडर के साथ उतरेगी ये टीम, सभी मचाते हैं तबाही

यह भी पढ़ें:  2024 में Google पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है T20 World Cup

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: गाबा में बेहद डरावने है रोहित-विराट के आंकड़े, फिर बल्ला रह सकता है खामोश

cricket news in hindi Melbourne Test Boxing Day Test ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment