Advertisment

IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई गिल की जगह इन 2 बल्लेबाजों में किसी एक को जगह दे सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS  Shubman Gill ruled out of Perth test BCCI may include Devdutt Padikkal or Sai Sudharsan in Team India squad

IND vs AUS Shubman Gill (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Shubman Gill:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरु हो रहे पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.  गिल इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि गिल इंजरी की वजह से 15 दिन तक बाहर रह सकते हैं. इस वजह से उन पर दूसरे टेस्ट से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

प्रैक्टिस मैच में टूटा अंगूठा

रिपोर्टों के मुताबिक पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास कर रहे शुभमन गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. इस वजह से  वे लगभग 15 दिन क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. गिल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और उनका पहले टेस्ट से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. गिल के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन का खेलना लगभग तय हो चुका है. ईश्वरन का पर्थ में डेब्यू हो सकता है और वे जायसवाल के साथ ओपन करते हुए नजर आएंगे. 

BCCI ने इन 2 में किसी एक को दे सकती है मौका

गिल की जगह बीसीसीआई स्कवॉड में 2 युवा खिलाड़ियों  में से एक मौका दे सकती है. ये दो खिलाड़ी हैं देवदत्त पड्डिकल और साई सुदर्शन. दोनों ही फिलहाल इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. देवदत्त पड्डिकल भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. वे एक टेस्ट की 1 पारी में 65 रन बना चुके हैं. वहीं 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 6  शतक की मदद से 2677 रन बना चुके हैं. इसके अलावा साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है. इस बल्लेबाज ने 28 फर्स्ट क्लास मैच में 7 शतक लगाते हुए 1948 रन बनाए हैं. ये दोनों बल्लेबाज लेफ्टी हैं और किसी भी ऑर्डर पर खेल सकते हैं.  

क्या रोहित शर्मा जुड़ेंगे टीम से?

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट खेलना संदिग्ध था. लेकिन वे 15 नवंबर को बेबी बॉय के पिता बने हैं. पहले टेस्ट में अभी एक सप्ताह का समय शेष है. ऐसे में देखना होगा कि हिटमैन पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जुड़ते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-   AUS vs PAK: सिर्फ 7 मैच खेलने वाले गेंदबाज ने लिखी पाकिस्तान के हार की स्क्रिप्ट

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: 43 के धोनी, 42 के एंडरसन को मौका...तो इस भारतीय दिग्गज को BCCI ने क्यों किया मेगा ऑक्शन से बाहर?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, ऑक्शन बोली नहीं लगाएंगी ये 3 टीमें, सामने आई बड़ी वजह

cricket news in hindi ind-vs-aus Shubman Gill Sai Sudharsan devdutt padikkal Devdutt Padikkal news
Advertisment
Advertisment
Advertisment