IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानि 9 अक्टूबर को दूसरा T20I मैच खेला जाना है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. आईफीएल 2024 में इस मैदान पर जितने भी मुकाबले खेले गए थे, सभी हाईस्कोरिंग थे. इसलिए आज होने वाले मैच में छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिलने वाली है.
कैसा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 5 मुकाबले खेले गए थे. उन मैचों में बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौके लगाए थे और सभी मैच हाईस्कोरिंग थे. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि खेले गए सभी 5 मैचों में स्कोर 200+ था. इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में तो 266/7 रनों का स्कोर भी बना था. दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में आज दिल्ली में आज बड़े-बड़े शॉट्स लगने तय हैं.
पिच से किसे मिलेगी मदद?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. आपको बता दें, IPL 2024 के दौरान इस मैदान पर खेले गए मैचों में जमकर रनों की बारिश देखने को मिली थी.
ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में भी ऐसा होते देखा जा सकता है. मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को रोकना गेंदाबजों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. यहां अब तक 13 T20I मैच खेले गए हैं, इसमें 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम और 9 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
बुधवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली के मौसम की बात करें, तो तापमान 34 से 24°C के आसपास रहेगा. हवा 11 km/h से चलेगी. ह्यूमिडिटी 52% तक रह सकती है. इस वक्त दिल्ली में उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी उमस के कारण दिक्कत हो सकती है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: अपने सबसे बड़े खिलाड़ी के बिना भारत दौरे पर आ रही है न्यूजीलैंड टीम, हो गया स्क्वाड का ऐलान