Advertisment

IND vs BAN: टीम इंडिया ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 133 रन से जीता तीसरा मैच

IND vs BAN: बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मैच में 133 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs bangladesh t20i series

india vs bangladesh t20i series

Advertisment

IND vs BAN: भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और भारत ने बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

भारत ने 133 रनों से जीता तीसरा T20I मैच

भारत के दिए 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक यादव ने परवेज हुसैन इमोस को गोल्डन डक पर चलता कर दिया.  इसके बाद फिर बांग्लादेश की टीम वापसी नहीं कर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

हालांकि, तारीफ करनी होगी Towhid Hridoy की, जिन्होंने एक छोर से गिरते विकेट्स के बीच 63(42) रनों की अहम पारी खेली. जो बांग्लादेश की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी रही. इस तरह बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164/7 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया. 

टीम इंडिया ने दिया था 298 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे पूरी टीम ने मिलकर सही साबित किया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में शतक ठोक दिया. इसके बाद वह 111(47) रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 75(35) रन की पारी खेली. इनके बाद रियान पराग ने 13 गेंदों पर 34 और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन की आतिशी पारी खेली.

इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 297 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 

भारत ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में पूरी तरह से मेजबानों का दबदबा देखने को मिला. जहां, भारत ने तीन में से सभी तीन मैच जीते और बांग्लादेस को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: वाह जी वाह... ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया बनी नंबर-1, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

sports news in hindi cricket news in hindi IND vs BAN
Advertisment
Advertisment
Advertisment