IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ती नजर आएंगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा. आइए आपको इस टी-20 सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.
6 अक्टूबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के New Madhavrao Scindia Cricket Stadium में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, 12 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे खेले जाएंगे मैच?
भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू हो रहे थे. लेकिन, अब दोनों टीमें टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी. ये मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
टेस्ट सीरीज में भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ली. अब टी-20 सीरीज में भी भारत बांग्लादेश को हराने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. आपको बता दें, भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
वहीं, टीम में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन जैसे सीनियर प्लेयर्स भी मौजूद रहेंगे. हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैंस मिस करने वाले हैं, क्योंकि दोनों ने ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत मिलने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन साकिब, रकिबुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने असंभव को बनाया संभव, कानपुर टेस्ट जीतकर बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप
ये भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के कप्तान को पत्रकारों से भी नहीं मिलती इज्जत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ ड्रामा