IND vs NZ 2nd test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. खेल की समाप्ती के समय न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे. टॉम ब्लंडेल 30 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. पहली पारी में मिली 103 रन की बढ़त के आधार पर कीवी टीम की कुल बढ़त 301 रन हो गई है.
शतक से चूके कीवी कप्तान
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम ने मोर्चा संभाला. लैथम शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को ऐसी मजबूत स्थिति में पहुंचा गए हैं जहां से इस टेस्ट में न्यूजीलैंड जीत के सपने देखने लगी है. लैथम 133 गेंद में 10 चौके की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया.
सुंदर को छोड़ सभी गेंदबाज फ्लॉप
पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ही दूसरी पारी में भी भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे. कीवी टीम के 5 में से 4 विकेट सुंदर ने लिए हैं. सुंदर ने 19 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए है. 1 विकेट अश्विन ने लिए हैं.
156 पर सिमटी भारत की पहली पारी
दिन की शुरुआत भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 16 रन से की थी. भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए. इसके अलावा जायसवाल और गिल ने 30-30 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट लिए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 2 और टिम साउदी को 1 विकेट मिला.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 259 रन
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. डेवन कॉन्वे ने 76, रचिन रवींद्र ने 65 औऱ सैंटनर ने 33 रन बनाए थे. वाशिंगटन सुंदर ने 7 और अश्विन ने 7 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों से जबरदस्ती छीनी जाएगी कप्तानी, वरना डुबा देंगे टीम की लुटिया!
ये भी पढ़ें- IPL: ये है आईपीएल की कप्तान बदलू टीम, 17 सीजन में 16 बार बदले कप्तान फिर भी नहीं मिली ट्रॉफी