IND vs NZ: पहला 2 टेस्ट हारने के बाद मुंबई टेस्ट में गेंदबाजों ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई है और टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया है. पहली पारी में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुदंर के सामने बिखरी न्यूजीलैंड दूसरी पारी में आर अश्विन और जडेजा के सामने बिखर गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 171 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. उसकी लीड महज 143 रन की ही हो पाई है. ऐसे में मैच के तीसरे दिन कीवी टीम पर हार का खतरा रहेगा.
जडेजा ने फिर ढ़ाया कहर
पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर कीवी टीम को 235 पर समेटा था. दूसरी पारी में भी जडेजा की स्पिन कीवी टीम पर भारी पड़ी है. बाएं हाथ का ये गेंदबाज 12.3 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन देकर 4 विकेट ले चुका है. जडेजा ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल और मैट हेनरी को पेवेलियन भेजा है. 3 विकेट आर अश्विन ने लिए हैं. आकाशदीप और सुंदर को 1-1 विकेट मिले हैं.
भारत ने ली थी 28 रन की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाकर कीवी टीम पर 28 रन की बढ़त ली थी. दूसरे दिन का खेल 86 रन पर 4 विकेट से शुरु करने वाली टीम इंडिया को पंत और गिल ने संभाला और 5 वें विकेट के लिए 96 रन की अहम साझेदारी की. इसी साझेदारी की मदद से भारत 263 तक पहुंच सका. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं चला.
शुभमन गिल 146 गेंद पर 90 और पंत 59 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर 36 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके पहले जायसवाल ने 30 रन की पारी खेली थी. कीवी टीम के लिए एजाज पटेल ने 5, हेनरी, फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए. कोहली और आकाशदीप रन आउट हुए थे.
पहली पारी में 235 पर सिमटी थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम 235 रन बना सकी थी. विल यंग ने 71 रन बनाए थे जबकि डेरिल मिचेल सर्वाधिक 82 रन बनाकर आउट हुए थे. कप्तान टॉम लैथम ने 28 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए थे. 1 विकेट आकाशदीप ने लिए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इतनी सख्त होने वाली है खिलाड़ियों की डाइट, जानिए कौन से सुपरफूड खाएंगे प्लेयर्स
ये भी पढे़ं- IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, उसे खरीदेगी CSK और बनाएगी अपना कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट!