IND vs NZ 3rd Test: मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कई बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.उनकी जगह मोहम्मद सिराज को वापस लाया गया है. कीवी टीम शुरुआती 2 मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
भारत के पास सम्मान बचाने की चुनौती
भारतीय टीम इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने एक्सपोज हो गई है. कीवी टीम ने खेल के हर विभाग में टीम इंडिया को पछाड़ा है. बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित मैच में जब पिच स्विंग कर रही थी तब भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने एक्सपोज हो गई. वहीं पुणे की स्पिन के पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजी मिशेल सेंटनर के सामने पूरी तरह से धाराशाई हो गई. न्यूजीलैंड ने पिछले दोनों टेस्ट में भारत को बुरी तरह हराया.
ये पहला मौका है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है. अब भारत के सामने मुंबई टेस्ट को जीतकर अपना सम्मान बचाने की चुनौती है. मुंबई टेस्ट में जीत न सिर्फ भारत के सम्मान के लिए बल्कि WTC फाइनल में पहुंचने की संभवाना को बनाए रखने के लिए भी जरुरी है. वैसे ये पिच भी स्पिनरों के अनुकूल मानी जा रही है. देखना होगा टीम इंडिया इस पर किस तरह के खेल का प्रदर्शन करती हैै.
टीम इंडिया प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
ओम लैथम (सी), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG ने इस वजह से किया केएल राहुल को रिलीज, सामने आई हैरान करने वाली वजह