Advertisment

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पुणे में खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, जानें टीम इंडिया को जीतने के लिए बनाने होंगे कितने रन?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि यदि टीम इंडिया को जीतना है, तो उसे कितने रन बनाने होंगे?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs nz pune test target

ind vs nz pune test target

Advertisment

IND vs NZ Live Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम को दूसरी पारी में 255 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. ऐसे में अब यदि टीम इंडिया को जीतना है, तो 359 रन बनाने होंगे. वरना, ये मैच भारतीय टीम के हाथ से फिसल सकता है.

255 पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच का तीसरे दिन के शुरुआती एक घंटे में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम 255 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. हालांकि, जाने से पहले टीम अपना काम कर गई. पहली पारी में ही न्यूजीलैंड ने 103 रनों की बढ़त बना ली थी. वहीं, अब भारत के सामने 359 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है.

अब तक कैसा रहा पुणे टेस्ट का हाल

पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 259 रन बनाए थे. लेकिन, पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी की और 156 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त बना ली थी. लेकिन, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कीवी टीम 255 के स्कोर पर सिमटी. नतीजन, भारतीय टीम के सामने 359 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत के लिए जीतना नहीं आसान

भारत के सामने पुणे टेस्ट मैच में 359 रनों का लक्ष्य है, जिसे हासिल करना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होने वाला है. आपको बता दें, भारत में चौथी पारी में सिर्फ 1 बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है. वो मैच चेन्नई में 2008 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था. जहां, 387 रनों को चेज करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. 

अब यदि भारत को पुणे टेस्ट जीतना है, तो कोई मैजिक करना होगा, वरना ये मैच कीवी टीम अपने पक्ष में कर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पुणे में खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, जानें टीम इंडिया को जीतने के लिए बनाने होंगे कितने रन?

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 12 साल बाद घर पर शर्मिंदा होगी टीम इंडिया, लगेगा विजयरथ पर विराम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz India vs New Zealand ind vs nz live update
Advertisment
Advertisment