Advertisment

IND vs NZ: रवींद्र जडेजा की क्लासिक गेंद 360 डिग्री घूमते हुए ऑफ स्टंप उड़ा गई, हैरान रह गया बल्लेबाज, Video

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत की स्थिति में ला खड़ा किया है. उनकी गेंद कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली की तरह रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja IND vs NZ (X)

Advertisment

Ravindra Jadeja IND vs NZ:  भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गई है. टीम इंडिया को जीत की स्थिति में लाने में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही है. जडेजा ने पहली पारी में तो 5 विकेट लिए ही थे दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर कीवी टीम की दुर्दशा कर दी है. जडेजा की गेंद कीवी बल्लेबाजों के समझ ही नहीं आ रही है. ऐसी ही एक गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जडेजा की गेंद बल्लेबाज को समझ नहीं आई

रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में 4 विकेट ले चुके हैं. चौथे विकेट के रुप में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को आउट किया. जडेजा ने गेंद हेनरी के बाएं पैर यानी लेग साइड में फेंकी. हेनरी गेंद को रोकने के लिए उसकी दिशा में गए लेकिन गेंद उन्हें छकाती हुए ऑफ साइड में घूमी और हेनरी का ऑफ स्टंप उड़ गया. हेनरी गेंद की टर्न को पढ़ ही नहीं पाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

15 वां फाइफर लेने के करीब

जडेजा इस टेस्ट में 9 विकेट ले चुके हैं. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. टेस्ट क्रिकेट में ये 14 वां मौका था जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए. दूसरी पारी में भी वे 4 विकेट ले चुके हैं. अगर वे एक विकेट और ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 15 वीं बार 5 विकेट ले लेंगे. भारत की जीत की स्थिति में उनका प्लेयर ऑफ द मैच होना भी तय है.

जीत के करीब भारत 

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त ली थी. कीवी टीम दूसरी पारी में 171 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी है. उसकी बढ़त फिलहाल 143 रन की है. अगर तीसरे दिन शुरुआती ओवर में कीवी टीम अपना आखिरी विकेट खो देती है तो दूसरे सेशन तक भारत ये मैच जीत सकता है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, उसे खरीदेगी CSK और बनाएगी अपना कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट!

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ना धोनी ना रोहित... ये हैं टॉप-10 सबसे महंगे रिटेन प्लेयर्स, टॉप पर 23 करोड़ी विदेशी

cricket news in hindi ind-vs-nz Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja news in hindi Ravindra jadeja news mumbai test
Advertisment
Advertisment
Advertisment