IND vs NZ Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. पहला मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में सभी की नजरें रन मशीन विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिनके पास बैंगलुरु में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जी हां, यदि पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 53 रन बना लेते हैं, तो वह एक माइलस्टोन अपने नाम कर लेंगे.
विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड
विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में यदि 53 रन बना लेते हैं, तो वह अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8,947 रन बनाए हैं और 53 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:-
1. सचिन तेंदुलकर - 15,921 रन
2. राहुल द्रविड़ - 13,288 रन
3. सुनील गावस्कर - 10,122 रन
4. विराट कोहली - 8,947 रन
एक्टिव प्लेयर्स की एलीट लिस्ट में होंगे शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट यदि 9000 टेस्ट रन पूरे कर लेते हैं, तो वह एक और एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. असल में, 9 हजार रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल होने वाले कोहली तीसरे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ ही 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना सके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज:-
1. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,664 रन
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 9,685 रन
3. विराट कोहली (भारत) - 8,947 रन
4. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) - 8,881 रन
शानदार हैं कोहली के रिकॉर्ड
विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 115 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48.89 के औसत से 8947 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, जानें किसे मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली गुडन्यूज, सबसे बड़ा दुश्मन 6 महीने तक एक्शन से बाहर!