/newsnation/media/media_files/2024/10/22/A9DXpuVg00wSyljLEgyH.jpg)
IND vs OMAN live streaming details team india play 3rd league match on 24 october
IND vs OMAN: इमर्जिंग एशिया कप 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. ग्रुप-बी में मौजूद टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी और तीसरा लीग मैच मेजबान ओमान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगा. तो आइए इस मैच से जुड़ी डीटेल्स के बारे में जानते हैं.
बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. ग्रुप-बी में मौजूद टीम इंडिया ने बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सेमीाफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप ए में मौजूद अफगानिस्तान की युवा टीम ने भी 4 अंकों के साथ टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अब बाकी 2 स्पॉट के लिए कौन सी टीमें टॉप-4 में पहुंचती हैं.
Two in two for India A in the #MensT20EmergingTeamsAsiaCup 🙌
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024
The Tilak Varma-led side register a 7-wicket win over UAE 👌👌
Rasikh Salam receives the Player of the Match for his economical 3/15 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/UdWFgOvvwc#INDAvUAE | #ACCpic.twitter.com/CHFz4N2Foh
इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू हुआ. ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका है. वहीं, ग्रुप-B ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में खेला जा रहा है.
फ्री में देख सकते हैं LIVE
भारत और ओमान के बीच तीसरा लीग मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच बुधवार को रात 7 बजे से शुरू होगा. दोनों कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
इस तरह हैं दोनों टीमें
भारत ए टीम: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन। अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर.
ओमान ए टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता, दूर हुई रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन!