IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता है. हालांकि पिछले तीनों ही मैच में भारत ने टॉस हारने के बाद भी बल्लेबाजी ही की थी.
निर्णायक मैच
4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. अगर भारत ये मैच जीतती है तो सीरीज को 3-1 से अपने नाम करेगी लेकिन अगर साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रही तो फिर सीरीज 2-2 से बराबर होगी. भारत ने पहला और तीसरा मैच जीता जबकि अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता था.
भारतीय ओपनर्स पर नजर
पहले मैच में टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन ने शतक लगाया था. ये उनका लगातार दूसरा टी 20 शतक था. लेकिन इसके बाद लगातार 2 मैचों में वे शून्य पर आउट हुए हैं. ऐसे में उन पर इस मैच में रन बनाने का दबाव है. वहीं लगातार 7 मैच में फ्लॉप रहने के बाद पिछले मैच में अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. इस अहम मैच में वे कैसा खेलते हैं इस पर भी टीम और फैंस की नजर होगी. रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, कप्तान सूर्या और अक्षर पटेल से भी टीम को उम्मीद है.
भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह,रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI
रयान रिकेल्टन, रिजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने सुना दिया अपना फैसला
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीम इंडिया और RR की कप्तानी कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!