IND vs SL Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया है. जी हां, भारतीय टीम 231 रनों के लक्ष्य को चेज नहीं कर पाई और 230 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. आज इस मैच में सुपर ओवर नहीं हो रहा है. इसलिए मैच का नतीजा टाई रहने वाला है. आपको बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला टी-20 मुकाबला भी सुपर ओवर में पहुंचा था, जिसे भारत ने जीत लिया था.
भारत को मिली थी अच्छी शुरुआत
श्रीलंका के दिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई. तभी गिल 16(35) रन की पारी खेलकर आउट हो गए.रोहित शर्मा ने आते ही कमाल की बल्लेबाजी की. वह 47 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए.
155 रन के अंदर गिरे पूरे 10 विकेट
इस मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी. ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका. अगले 155 रनों में भारत ने अपने पूरे 10 विकेट गंवा दिए. विराट कोहली 24, श्रेयस अय्यर 23, केएल राहुल 31, अक्षर पटेल 33, शिवम दुबे 25, रन बनाकर चलते बने. भारतीय टीम 47.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका ने की कमाल की गेंदबाजी
भले ही भारत ने अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन बैक टू बैक विकेट चटकाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई. श्रीलंका के लिए चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, दुनिथ वेल्लालागे 2 विकेट निकालने में सफल रहे. असिथा फर्नांडो और अकिला धनंजय 1-1 विकेट लेकर पवेलियन लौटे. इस तरह लंकाई गेंदबाजों ने भारत को 231 रन भी नहीं बनाने दिए और मैच को टाई कराने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: बतौर ओपनर 15 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित शर्मा, जानें नंबर-1 पर कौन