Advertisment

IND vs SL Pallekele Pitch Update: पल्लेकेले की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

IND vs SL Pallekele Pitch Update: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज 30 जुलाई को खेला जाएगा. आइए जानते हैं मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs sri lanka pitch report
Advertisment

IND vs SL Pallekele Pitch Update: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज 30 जुलाई को खेला जाएगा. भारत ने शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास मेजबानों को क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है. हालांकि, इस मैच में आपको दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि जहां भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा, वहीं श्रीलंका घरेलू मैदान पर आखिरी मैच जीतना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं इस पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है...

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां पिछले 2 मैचों में बल्लेबाजों के लिए पिच का मिजाज काफी अनुकूल दिखा है. आमतौर पर पल्लेकेले की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अच्छा कॉम्पटीशन देखने को मिलता है और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती जाती है. दूसरी पारी में गेंद ज्यादा घूमती है. ऐसे में गेंदबाजी टीम को दूसरी पारी में फायदा होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. 

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. पल्लेकेले के वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो बारिश होने के चांसेस हैं. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा और शाम को बारिश की प्रिडिक्शन 14% है, जबकि दोपहर में 46% बारिश की उम्मीद है. तापमान 29 डिग्री से 23 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 76 से 86% तक रह सकती है.

कहां देख सकते हैं मुकाबला? (IND vs SL Live Streaming)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, यानि 6.30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स की बात करें, तो आप इस मैच को आप लाइव सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इस मैच को अगर आप फ्री में अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. चूंकि आप सोनी लिव ऐप पर इस मैच को मुफ्त में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya: 'हैप्पी बर्थडे पार्टनर इन क्राइम...', हार्दिक का बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर उमड़ा प्यार, शेयर किया इमोशनल VIDEO

Team India SURYAKUMAR YADAV pitch report India VS Sri Lanka
Advertisment
Advertisment