IND vs SL Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की T20I सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया. अब 2 अगस्त से भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन के साथ जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलना तय है. हालांकि, इससे पहले आइए जान लेते हैं कि इस मैच के दौरान स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
कैसी रहेगी प्रेमदासा स्टेडियम की पिच? (Premdasa Cricket Stadium Pitch Report)
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. कोलंबो के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि, दूसरी इनिंग में पिच थोड़ी स्लो जरूर हो जाती है.
बैटर्स के साथ-साथ पिच से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है. चेज करना इस मैदान पर काफी मुश्किल काम रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
भारत-श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SL head to head Record)
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें 99 मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 57 मैचों में लंकाई टीम ने जीत दर्ज की है. 1 मैच टाई रहा और 11 मैच बिना रिजल्ट के रहे हैं. अब यदि भारतीय टीम पहले वनडे मैच में श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है, तो भारत की वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ ये 100वीं जीत होगी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंग, खलील अहमद, केएल राहुल, वॉशिंग्टन सुंदर, रियान पराग , हर्षित राणा.
श्रीलंका क्रिकेट टीम : पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेललागे, वानिंदू हसरंगा,महेश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराझ, चमिका करुणा, चमिका करुणा, मोहम्मद शिराज मेंडिस, निशान मधुष्का, एशान मलिंगा.
ये भी पढ़ें: Swapnil Kusale: एमएस धोनी की मदद से स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में जीता मेडल, एथलीट ने खुद बताई पूरी बात