IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. पहला मैच टाई होने के बाद अब दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी और पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. लेकिन, दूसरे मैच के शुरू होने से पहले कोलंबो के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है, जिसने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है... आइए आपको बाते हैं कि रविवार को कोलंबो के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा रविवार को मौसम का हाल?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाने वाला है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रविवार को कोलंबो का मौसम क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. दरअसल, 4 अगस्त को कोलंबो में बारिश होने की काफी अधिक संभावना है.
वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 50 से 82 प्रतिशत चांसेस हैं कि रविवार को बारिश होगी. वहीं, तापमान 30 डिग्री से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 80 से 88 प्रतिशत तक रहने की संभावना है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारतीय किकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग ,हर्षित राणा
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का, ईशान मलिंगा
ये भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, खराब प्रदर्शन वालों की छुट्टी तय