IND vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को हराया, तो वहीं यूएई पिछले मैच में ओमान को हराकर आ रही है. भले ही इस मैच में पलड़ा भारत का भारी लग रहा हो, लेकिन यूएई में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को पलटने का दमखम रखते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप ये हाईवोल्टेज मैच कितने बजे और किस ऐप पर देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और यूएई के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 का अहम मुकाबला आज रात 7 बजे से शुरू होगा. दोनों कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं. बता दें, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हराकर जीत हासिल की थी.
2 ग्रुप में बंटी हैं सारी टीमें
ओमान की मेजबानी में खेले जाने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन हो रहा है. इस में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू हुआ.
आपको बता दें, ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका है. वहीं, ग्रुप-B ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में खेला जा रहा है.
प्लेइंग-11 से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे कप्तान
भारत ए: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत ए टीम: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन। अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर.
संयुक्त अरब अमीरात टीम: मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, ध्रुव पराशर, अर्यांश शर्मा, आकिफ राजा, अंश टंडन.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट, जानें कब होगा शुरू?