IND W vs NZ W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को जीत के लिए 259 रन बनाने थे लेकिन हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 47.1 ओवर में 183 पर ही सिमट गई और एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी.
मंधाना-शेफाली-हरमन सब फेल
भारतीय टीम को जीत के लिए 259 रन की जरुरत थी. उम्मीद की जा रही थी बैटिंग के लिए आसान पिच पर टीम इंडिया कमाल करेगी लेकिन कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. पूरी टीम 47.1 ओवर में 183 पर सिमट गई. शेफाली वर्मा 11, मंधाना 0, यस्तिका भाटिया 12, कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 और जेमिमा रोड्रिग्स 17 रन बनाकर आउट हो गई.
टॉप ऑर्डर की असफलता की वजह से ही टीम को 76 रन की बड़ी हार का सामना करन पड़ा. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली राधा यादव ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए. वे 64 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुई. अगर उनका योगदान न रहा होता तो भारत की हार और बड़ी हो सकती थी. कीवी टीम के लिए ली ताहूहु और सोफी डिवाइन ने 3-3 जबकि जेस केर और इडेन कार्सन ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 258 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर जीत के लिए टीम इंडिया को 260 का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 58, जॉर्जिया पिल्मर ने 41, सोफी डिवाइन ने 79, मैडी ग्रीन ने 42 रन बनाए.
राधा यादव ने की थी शानदार गेंदबाजी
राधा यादव ने मैच में शानदार गेंदबाजी भी की थी. 10 ओवर में 69 रन देकर उन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन और ली ताहुहु उनकी शिकार बनी. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर 2 विकेट लिए. साइमा ठाकुर को 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH, इसपर पर करेगी RTM इस्तेमाल
ये भी पढ़ें- Mohammad Rizwan: क्या मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जा पाएंगे? बेहद निराशाजनक हैं कप्तानी के आंकड़े