Advertisment

Samit Dravid: टीम इंडिया में हुई राहुल द्रविड़ के बेटे की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे मुकाबले

IND19 vs AUS19: बीसीसीआई ने भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को शामिल किया गया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rahul dravid samit dravid

rahul dravid samit dravid

Advertisment

IND19 vs AUS19: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को शामिल किया गया है. ये उनके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होने वाला है. 

समित द्रविड़ को मिला मौका

बीसीसीआई ने भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को शामिल किया गया है. समित के लिए ये एक बड़ा मौका होने वाला है, क्योंकि उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. 

भारतीय टीम पर गौर करें, तो वनडे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे रुद्र पटेल, तो वहीं चार दिवसीय टेस्ट टीम में भारत के कप्तान सोहम पटवर्धन होंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि समित से सभी को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी और चाहेंगे कि वह अपने पिता की ही तरह आगे चलकर भारत के लिए खेलें. 

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 21 सितंबर 2024

दूसरा वनडे - 23 सितंबर 2024

तीसरा वनडे - 26 सितंबर 2024

पहला चार दिवसीय मैच - 03 अक्टूबर 2024

दूसरा चार दिवसीय मैच - 07 अक्टूबर 2024

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़े नाम वाले इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन ना करे टीम, वरना भुगतना होगा नुकसान!

ये भी पढ़ें: 'शुभमन गिल से बहुत जलन होती थी', रिटायरमेंट के बाद ये क्या बोल गए शिखर धवन, मचा बवाल

Rahul Dravid Samit Dravid
Advertisment
Advertisment