Mukesh Kumar AUS A vs IND A: भारत ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच मेकै क्वींसलैंड में 4 दिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को जगह दिया गया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और न हीं उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया है. इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. मैच से मुकेश कुमार की एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
मुकेश कुमार बने ग्राउंड्स मैन
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे इस मैच को कुछ समय के लिए रोका जा रहा था. मैच पिच की वजह से रोका गया था. पिच को ठीक करने के लिए ग्राउंड्स मैन आ गए थे. सभी खिलाड़ी भी वहीं उपस्थित थे. इतने में मुकेश कुमार ने ग्राउंड्स मैन से हथौड़ा लिया और जहां पिच ऊंची नीची हो गई थी उसे ठीक करने लगे. उन्हें हथौड़ा चलाते हुए स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. कुछ देर हथौड़ा चलाने के बाद मुकेश उसे वहां खड़े स्टाफ को पकड़ा देते हैं. कप्तान गायकवाड़ और विकेटकीपर ईशान किशन को मुकेश को उनके इस काम के लिए बधाई देते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मुकेश की शानदार गेंदबाजी
मुकेश कुमार ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है. पहली पारी में 18.4 ओवर में मात्र 46 रन देकर उन्होंने 6 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में भी वे 1 विकेट ले चुके हैं.
टीम इंडिया से बाहर
पिछले साल वेस्टइंडीज सीरीज में डेब्यू करने के बाद तीनों फॉर्मेट का कुछ समय के लिए हिस्सा रहे मुकेश फिलहाल सभी फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं. टेस्ट में उनकी जगह उनके बंगाल रणजी के साथी खिलाड़ी आकाशदीप ले चुके हैं.
मैच पर नजर
भारत की पहली पारी 107 पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाकर 88 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 312 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 139 रन बना चुकी है. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 86 रन और चाहिए.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप 5 मोमेंट्स, विराट और सिराज की ये तस्वीरें देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीसीसीआई के डर से ऑक्शन में भाग नहीं लेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम