IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. जी हां, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने 297/6 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो T20I क्रिकेट में टेस्ट नेशन टीमों में सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.
भारत ने बनाया 297 रनों का स्कोर
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 297 रनों का स्कोर बना दिया. ये भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर तो है ही. इसके साथ ही टीम इंडिया T20I क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है.
वैसे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के पास है. नेपाल ने 2021 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. लेकिन, जब बात टेस्ट प्लेइंग नेशंस की होती है, तो टीम इंडिया इसमें सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. यहां देखें सबसे बड़ा T20I स्कोर:-
314/3 - नेपाल बनाम मंगोलिया हांग्जो में - 2023
297/6 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद - 2024
278/3 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून - 2019
278/4 - 2019 में इल्फोव काउंटी में चेक गणराज्य बनाम तुर्की
268/4 - 2023 में हांग्जो में मलेशिया बनाम थाईलैंड
भारत के लिए सबसे बड़े टोटल
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 रन का स्कोर बनाया. ये टीम इंडिया का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बन गया है. Highest totals by India in T20Is:
297/6 v बांग्लादेश, 2024*
260/5 v श्रीलंका, 2017
244/4 v वेस्टइंडीज, 2016
संजू सैमसन ने लगाई सेंचुरी
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वह T20I क्रिकेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. जी हां, उनसे पहले आज तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया.
भारत 2006 से T20I क्रिकेट खेल रहा है और 18 सालों बाद इस फॉर्मेट में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज के बल्ले से पहली सेंचुरी आई.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: बदल गया 18 साल पुराना इतिहास, जो ना कर पाए धोनी-पंत, वो संजू सैमसन ने कर दिखाया
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद एल्विश यादव को डेट कर रही हैं नताशा स्टेनकोविक? यहां जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई