IND vs SA Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 10 नवंबर यानी आज खेला जाएगा. पहला मैच रात 8.30 बजे से शुरू हुआ था जो देर रात तक खत्म हुआ था. लेकिन अब टाइमिंग बदल गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8.30 बजे नहीं बल्कि शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकते हैं लाइव?
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे T20I मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं.
मोबाइल पर FREE में कहां देखेंगे मैच?
जियो सिनेमा पर IND vs SA मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस मैच से जुड़ी अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें.
भारत के पास है 1-0 की बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास 1-0 की बढ़त है. डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने 202 रन बोर्ड पर लगाए थे, जहां अफ्रीकी टीम 141 पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और नकाबायोमज़ी पीटर.
ये भी पढ़ें: Who is Nathan Mcsweeney: कौन हैं नाथन मैकस्वीनी? जिसने उड़ा दी है रोहित शर्मा की नींद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 25 साल के इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की चिंता