Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं रिद्दिमान साहा? इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया है संन्यास

IPL 2025: भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब सवाल उठ रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Wriddhiman Saha Announces Retirement

Wriddhiman Saha Announces Retirement

Advertisment

Wriddhiman Saha Announces Retirement: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सभी प्रकार के फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. साहा लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. इतना ही नहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि साहा IPL 2025 का भी हिस्सा नहीं होंगे.

रिद्धिमान साहा हुए रिटायर

रिद्धिमान साहा ने सभी प्रकार के क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया है कि ये उनका आखिरी डोमेस्टिक सीजन होने वाला है. वह इस वक्त रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

साहा ने सोशल मीडिया पर लिखा- “क्रिकेट में एक यादगार जर्नी के बाद, यह मेरा लास्ट सीजन होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हए काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, रिटायर होने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं. इस शानदार सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को शुक्रिया, आप सभी का सपोर्ट मेरे लिए काफी अहम रहा. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं…”

IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं साहा

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्दिमान साहा के रिटायरमेंट के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि वह आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे या नहीं? वैसे तो ऑफिशियली इसपर कोई अपडेट नहीं आई है, लेकिन उनके अगले सीजन में खेलने की संभावना कम ही है, क्योंकि उन्होंने आगामी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, जो इस महीने के अंत में होगी. 

IPL में शानदार रहा है प्रदर्शन

रिद्दिमान साहा पिछले सीजन तक गुजरात टायटंस का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अपकमिंग IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया है. साहा ने पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने 9 मैचों में 118.26 की स्ट्राइक रेट और 15.11 के औसत से 136 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने पर बटलर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मेरा और मेरी फैमिली का...

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह

sports news in hindi cricket news in hindi Wriddhiman Saha
Advertisment
Advertisment
Advertisment