Advertisment

KL Rahul: 'कॉफी विद करण' विवाद पर 5 साल बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बोले- ऐसा कभी नहीं...

KL Rahul: साल 2019 में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर गए थे. जहां, उन्होंने विवादित टिप्पणियां की थीं. इसके बाद उनको काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था...

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul news
Advertisment

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने कॉफी विद करण वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार खुलकर बात की है. 2019 में हुए इस विवाद होने के 5 साल बाद इस खिलाड़ी ने उस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि उनके साथ क्या-क्या हुआ था. आइए आपको बताते हैं केएल राहुल ने क्या-क्या कहा...

KL Rahul ने क्या-क्या कहा?

भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल 2019 में हार्दिक पांड्या के साथ कॉफी विद करण के शो में गए थे. तब राहुल और पंड्या ने ऐसी टिप्पणियां कीं थीं, जिसके चलते जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया गया. फिर उन्हें टीम से भी बैन कर दिया गया था.

अब उस विवाद के 5 साल बाद केएल राहुल ने कहा, 'मैं बचपन से ही बहुत शर्मीला और सॉफ्ट स्पोकेन था. फिर जब मैं भारत के लिए खेलने लगा, तो मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ने लगा. मुझे फिर ग्रुप्स के साथ कोई समस्या नहीं होती थी. अगर एक कमरे में 100 लोग होते तो मुझे हर कोई जानता क्योंकि मैं हर किसी से बात करता.'

'अब मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि उस इंटरव्यू ने मुझे बहुत डरा दिया. टीम से बैन होना, मुझे कभी स्कूल से भी सस्पेंड नहीं किया गया था, मुझे स्कूल में कभी सजा नहीं मिली थी. यह सब मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निकलूं.'

'मैंने स्कूल में छोटी-छोटी शरारतें कीं, लेकिन मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं किया. जिससे मुझे स्कूल से निकाल दिया जाए या मेरे मा-बाप को आना पड़े. वो मेरी पहली शरारत थी और फिर आपको पता चलता है कि यह कितनी बुरी थी.'

क्या था पूरा विवाद?

साल 2019 में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर गए थे. जहां, उन्होंने विवादित टिप्पणियां की थीं. इसके बाद उनको काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और BCCI ने उनको निलंबित करने का फैसला कर लिया था. जब ये एपिसोड टीवी पर आया, उस वक्त केएल राहुल और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे. एपिसोड सामने आने के बाद विवाद छिड़ा और उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही वापस भारत लौटना पड़ा था। इस दिन को केएल राहुल आज तक नहीं भुला पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: तो इस वजह से हुआ हार्दिक और नताशा का तलाक? अब जाकर सामने आई असली वजह

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को इस टीम से मिला कप्तानी का ऑफर, अब मुंबई इंडियंस से अलग होना तय!

cricket sports news in hindi Latest Sports news in hindi today sports news in hindi केएल राहुल
Advertisment
Advertisment
Advertisment