Advertisment

IND vs BAN: ग्वालियर में होगी रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, सूर्यकुमार यादव सहित 2 खिलाड़ियों के पास है बड़ा मौका

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं. आइए आज आपको उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs ban records

IND vs BAN Record

Advertisment

IND vs BAN Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाने वाला है. इस मैच में जहां, दोनों टीमें जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित 3 खिलाड़ियों के पास बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है. आइए आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

यहां दोनों टीमों के कुछ आगामी खिलाड़ियों की उपलब्धियां दी गई हैं:

1- सूर्यकुमार यादव ने अब तक T20I क्रिकेट में 2432 रन बनाए हैं. ऐसे में वह 2500 T20I रन तक पहुंचने से 68 रन दूर हैं. यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वह ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय और कुल मिलाकर चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे.

2 - रवि बिश्नोई ने अब तक 48 T20I विकेट विकेट लिए हैं और वह 50 विकेट तक पहुंचने से 2 विकेट दूर हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो वह मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे.

3 - वरुण चक्रवर्ती ने 98 टी-20 विकेट हासिल किए हैं, वह 2 विकेट लेते ही 100 टी20 विकेट पूरे कर लेंगे.

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड (IND vs BAN T20I Head to Head)

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है. अब भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Dream11 Prediction: ऐसे चुने पहले T20 के लिए बेस्ट ड्रीम11 टीम, ईनाम जीतना होगा पक्का

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टी-20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहने वाला है संडे को ग्वालियर का मौसम

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-bangladesh IND vs BAN
Advertisment
Advertisment
Advertisment