Advertisment

IND vs NZ: हार पचा नहीं पा रहा भारतीय मैनेजमेंट, रोहित-विराट जैसे सीनियर्स की भी दीवाली छुट्टी कैंसिल!

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से शुरू होगा. इससे पहले प्रैक्टिस सेशन अटैंड करना सभी के लिए कंपलसरी कर दिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत बनाम न्यूजीलैंड

Advertisment

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया हार गई है. अब सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 1 नवंबर से खेला जाने वाला है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी स्ट्रिक्ट हो गया है और 30-31 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन अटैंड करना सभी के लिए कंपलसरी कर दिया गया है. ऐसे में दीवाली पर रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित पूरी टीम प्रैक्टिस करेगी, किसी को भी आराम नहीं दिया जाएगा.

प्रैक्टिस सेशन अटैंड करना हुआ कंपलसरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर को शुरू होगा. मगर, इससे पहले 2 दिन टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन होंगे, जिसमें मैनेजमेंट का मैसेज क्लीयर है कि सभी को इसमें शामिल होना जरूरी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग सेशन मिस करने की इजाजत नहीं है. यानी किसी भी खिलाड़ी को दीवाली के दिन भी आराम नहीं मिलने वाला है.

सूत्र का कहना है कि, “टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को 2 दिन की प्रैक्टिस के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है. यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता.”

जीत से मिलेगा कॉन्फिडेंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत जीत दर्ज कर सीरीज को 1-2 पर खत्म करना चाहेगी. हां, यदि भारत इस मैच को जीतता है, तो कहीं ना कहीं अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में कॉन्फिडेंस आएगा.

तीसरा टेस्ट जीतना है जरूरी

इतना ही नहीं यदि भारत तीसरा टेस्ट जीतने में नाकाम होती है, तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. भले ही भारत अभी अंक तालिका में नंबर-1 पर है, लेकिन फिलहाल फाइनल की रेस में कई टीमें हैं, जो किसी भी जीत के साथ आगे आ सकती हैं. इसलिए टीम इंडिया अपने नंबर-1 के स्पॉट को मजबूत करना चाहेगी, जिसके लिए अब तीसरे टेस्ट मैच में जीतना काफी अहम हो गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया ने नहीं सुधारी अपनी ये गलती, तो तीसरे टेस्ट में भी मिलेगी हार

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-nz
Advertisment
Advertisment
Advertisment