Advertisment

INDW vs AUSW: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर को होगी कांटे की टक्कर, यहां मिलेगी मैच से जुड़ी हर जानकारी

INDW vs AUSW: वुमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. इस आर्टिकल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों की जानकारी देते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
indw vs ausw

INDW vs AUSW

Advertisment

INDW vs AUSW: वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ शारजाह में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में छलांग लगाने की ओर देखेगी. तो आइए इस आर्टिकल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच आप आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. वहीं, अगर आप इस मैच को OTT के माध्यम से मैच देखना चाहते हैं तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत के लिए जीत जरूरी

अंक तालिका पर गौर करें, तो ग्रुप-ए में शामिल ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से तीनों ही मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की बात करें, तो वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना चाहेगी. हालांकि, अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीत लेता है, तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है. इसलिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना चाहेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

T20I क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 25 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 8 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पिछली बार भिड़ंत साल 2023 में हुई थी, जिसमें सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दी थी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, एस सजना। दयालन हेमलता, राधा यादव.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहैम, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट, किम गार्थ, अलाना किंग, तायला व्लामिनक , डार्सी ब्राउन.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद एल्विश यादव को डेट कर रही हैं नताशा स्टेनकोविक? यहां जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

sports news in hindi cricket news in hindi Womens T20 World Cup 2024 indw vs ausw
Advertisment
Advertisment
Advertisment