Advertisment

IPL 2025: धोनी को 18 करोड़ में रिटेन करेगी CSK? हरभजन सिंह की भविष्यवाणी से हैरान फैंस

IPL 2025 CSK Retention: हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन कर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS DHONI CSK IPL

MS DHONI

Advertisment

IPL 2025 CSK Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस महीने के अंत में सभी टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने वाली हैं. इस बीच हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के बारे में बात की है और भविष्यवाणी करते हुए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिटेन किया जा सकता है.

धोनी होंगे फर्स्ट च्वॉइस

पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में एमएस धोनी के नाम की चर्चा हो रही है. ये तो तय है कि उन्हें रिटेन किया जाएगा, लेकिन किस प्राइज के साथ रिटेन किया जाएगा फिलहाल ये किसी को नहीं मालूम. अब हरभजन सिंह का कहना है कि यदि धोनी अवेलेवल हैं, तो वह फ्रेंचाइजी की फर्स्ट च्वाॉइस रिटेंशन होंगे.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या CSK उन्हें 18 करोड़ देकर रिटेन करेगी? लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि माही को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जाना है, क्योंकि बीसीसीआई अनकैप्ड वाले नियम को वापस लेकर आई है, जिसके तहत चेन्नई सिर्फ 4 करोड़ में माही को अपने साथ रख सकती है.

हरभजन ने कहा, "मुझे भरोसा नहीं है कि धोनी खेलेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह अवेलेवल हैं, तो वह निश्चित रूप से रिटेंशन के लिए टीम की पहली पसंद होंगे. भले ही उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाता हो. उनके बाद रवींद्र जडेजा और फिर रचिन रवींद्र को चुना जाएगा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी निश्चित रूप से रिटेन होंगे."

पथिराना भी हो सकते हैं रिटेन

हरभजन सिंह ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा बताया है कि फ्रेंचाइजी मथीसा पथिराना को भी रिटेन कर सकती है.

उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि इन 4 प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा. उनके अलावा, हम पथिराना को भी टीम में रख सकते हैं, जो एक बेहतरीन बॉलर हैं और अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो ये चौंकाने वाला फैसला हो सकता है. मगर चेन्नई सुपर किंग्स केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकता है. इसलिए मेरे हिसाब से चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ और पथिराना होंगे को ही रिटेन करेगी."

ये भी पढ़ें: IPL: ये है आईपीएल की कप्तान बदलू टीम, 17 सीजन में 16 बार बदले कप्तान फिर भी नहीं मिली ट्रॉफी

sports news in hindi cricket news in hindi MS Dhoni
Advertisment
Advertisment