IPL 2025: रिटेंशन की खबरों के बीच सामने आई मेगा ऑक्शन की तारीख, जानें कब और कहां लगेगी बोली?

IPL 2025: 31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी होने वाली है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि आखिर मेगा ऑक्शन कब और कहां होने वाला है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन

IPL 2025 Mega Auction

Advertisment

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. हर किसी को 31 अक्टूबर का इंतजार है, जब फ्रेंचाइजियां अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करेंगी. माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े नाम देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इस बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

कितनी तारीख को होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर लगभग रोज ही कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है. अब ताजा अपडेट की मानें, तो मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने की संभावना जताई जा रही है. यदि इस तारीख पर मेगा ऑक्शन आयोजित होता है, तो वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ क्लैश हो सकता है.

हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बात का ध्यान रख रहा है कि ऑक्शन और टेस्ट मैच के प्रसारण में कोई टकराव न हो, क्योंकि Disney Star, जो IPL का आधिकारिक प्रसारक है, इस टेस्ट मैच का भी प्रसारण करेगा. 

सऊदी अरब को ही क्यों चुना गया वेन्यू?

फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के तौर पर सऊदी अरब को ही क्यों चुना गया? असल में, बात कुछ ऐसी है कि मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के तौर पर सऊदी अरब को चुनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह वहां की लॉजिस्टिकल सुविधा और IPL के विस्तार के लिए नए एरिया में पहुंच बनाने की रणनीतिक सोच है. गौरतलब है कि पिछला ऑक्शन दुबई, UAE के कोका-कोला एरिना में हुआ था.

31 अक्टूबर को आएगी रिटेंशन लिस्ट

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करेंगी. सोशल मीडिया पर भी फ्रेंचाइजी अपडेट करती हैं कि वह किन प्लेयर्स को रिटेन कर रही है. वहीं, आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Unique Facts: विराट कोहली हैं IPL के सबसे लॉयल खिलाड़ी, यकीन ना हो तो खुद आंकड़े देख लीजिए

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल की हुई छुट्टी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 29 साल के इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment