IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. इस बीच इसकी तारीखें सामने आ गई हैं. बताया जा रहा है कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित हो सकता है. हालांकि, अभी वेन्यू को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं आई है. मगर, उम्मीद है कि भारत नहीं बल्कि विदेश में मेगा ऑक्शन होगा. फिलहाल, फैंस बीसीसीआई द्वारा डेट की ऑफिशियल एनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर तो अपडेट आ गई है, लेकिन अभी वेन्यू पर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब की राजधानी रियाद में हो सकता है.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. लेकिन इस बार रियाद को चुना जा सकता है. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए और भी शहर लिस्ट में थे. लंदन और सिंगापुर के नाम पर भी सोच विचार जारी है. खबरों की मानें, तो रियाद को ही आयोजन के लिए चुना गया है. रियाद का टाइम जोन भारत के हिसाब से ठीक माना जाता है, जिससे ब्रॉडकास्टर्स को भी आसानी होगी.
31 अक्टूबर से पहले होगा ऐलान
पिछले महीने बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया था. नतीजन, एक टीम मैक्सिमम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. ऐसे में अब टीमें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन प्लेयर्स की लिस्ट बनाने में व्यस्त होंगी. चूंकि, इस बार उन्हें एक बार फिर अपनी टीम को तैयार करना होगा. खबरों की मानें, तो 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट बोर्ड को सौंपनी होगी.
बड़े खिलाड़ी बनने वाले हैं ऑक्शन का हिस्सा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की इसमें हिस्सा लेने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे कई बड़े नाम इस बार ऑक्शन में देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने 14 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, टीम इंडिया होगी 46 पर ऑलआउट, ट्वीट वायरल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत पर आने वाली है मुसीबत, दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन से पहले देगी झटका!