Advertisment

Ishan Kishan: ईशान किशन ने 334 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, भारतीय क्रिकेट में रचा गया इतिहास

Ishan Kishan Record: लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan-Kishan

Ishan kishan created history to hit 77 runs with 334-78 strike rate in jharkhand vs arunachal Pradesh match syed Mushtaq ali

Advertisment

Ishan Kishan: सैयद मुश्ताक अली 2024 में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मुकाबले में ईशान किशन के तूफान ने इतिहास रच दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में  ईशान किशन एंड कंपनी ने 334.78 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिखाया. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने मिले टारगेट को 5 ओवर से भी पहले हासिल किया और इतिहास रच दिया.

झारखंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

झारखंड के साथ खेले गए मुकाबले अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 93 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने बिना विकेट गंवाए महज 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 334.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके 9 छक्के जड़े.

Ishan Kishan ने रचा इतिहास

ईशान किशन की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में किसी भी खिलाड़ी (जिसने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया) में खेली गई सबसे तेज पारी बन गई है. उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (334.61) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा है.

यह सुरेश रैना (348) के बाद किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज पारी भी है. रैना ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. ईशान किशन की इस पारी के साथ झारखंड ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

झारखंड़ ने तोड़ा रोमानिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ईशान किशन की इस धमाकेदार पारी के साथ ही झारखंड की टीम ने एक महारिकॉर्ड बना लिया है. असल में, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में महज 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. रन चेज के दौरान टीम का रन रेट 20.88 का था जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 1 ओवर खेलने वाली टीमों में सबसे अधिक है. जी हां, झारखंड ने रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड (20.47) को तोड़ा जो उस टीम ने सर्बिया के खिलाफ 2021 में बनाया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उसका ये 2 करोड़ वाला खिलाड़ी, सरप्राइज पैकेज होगा साबित

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'विराट कोहली ही होंगे RCB के कप्तान', दिग्गज के बयान ने सब कुछ कर दिया साफ

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia ishan-kishan
Advertisment
Advertisment
Advertisment