सिर्फ फुटबॉल नहीं अब क्रिकेट में भी इटली का जलवा, हारकर भी T20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह, जय शाह ने ऐसे दी बधाई

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है, जिसके लिए इटली क्रिकेट टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है, जिसके लिए इटली क्रिकेट टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
italy and netherlands qualify for T20 World Cup 2026

italy and netherlands qualify for T20 World Cup 2026 Photograph: (social media)

T20 World Cup 2026: इटली को आपने वैसे तो फुटबॉल के खेल में अपना दम दिखाते देखा होगा, लेकिन अब इटली क्रिकेट टीम क्रिकेट के मैदान पर भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को भले ही उन्हें नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बेहतर रन रेट के साथ इस टीम ने आईसीसी इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही नीदरलैंड ने भी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इटली ने हारकर भी किया क्वालीफाई

Advertisment

पिछले कई दिनों से ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोपियन क्वालिफायर 2026 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाली इटली क्रिकेट टीम ने टॉप-2 में रहते हुए आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. शुक्रवार को इटली को नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर रहते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का टिकट कटाने में सफल रही. आपको बता दें, ये पहला मौका होगा जब इटली की टीम आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है.

नीदरलैंड और इटली ने किया क्वालीफाई

इटली ने इस क्वालीफायर राउंड में 4 में से 2 मैच जीते और 0.612 के NRR के साथ जर्सी (0.306) को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचते हुए आईसीसी इवेंट में अपनी जगह पक्की की है. आखिरी मैच में इटली ने नीदरलैंड को 15 ओवर से पहले जीत हासिल करने से रोक दिया, जिसके चलते जर्सी की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. वहीं इटली और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया.

जय शाह ने दी बधाई

जय शाह ने इटली और नीदरलैंड को क्वालीफिकेशन के लिए बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'नीदरलैड और इटली का आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूरोप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. टली के लिए, यह टूर्नामेंट में उनकी पहली उपस्थिति होगी, जहां टीम इंडिया अपने टाइटल को डिफेंड करने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों को शाबाशी.'

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला

टीम इंडिया भारत-इंग्लैंड cricket news in hindi sports news in hindi T20 world Cup 2026
Advertisment