Rohit Sharma statement after India loss in IND vs NZ Pune test: बेंगलोर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम से पुणे टेस्ट में वापसी की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया इस टेस्ट में भी फ्लॉप रही और लगातार दूसरे हार को गले लगा बैठी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज भी हार गई है. भारत की हार में बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही. दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप रहे जिसका परिणाम हमें हार के रुप में उठाना पड़ा. पुणे टेस्ट में हार के बाद आईए जानते हैं रोहित शर्मा ने क्या कहा है...
कप्तान ने किसे ठहराया जिम्मेदार?
भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेजेंटेशन के दौरान न्यूजीलैंड के प्रदर्शन और इंडिया की हार पर खुलकर बोले. उन्होंने टीम की कमियां भी गिनाई. रोहित ने कहा, ये बेहद निराशाजनक था. ये वो परिणाम नहीं है जिसकी उम्मीद हमने की थी लेकिन हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा. वे हमसे बेहतर खेले. हम अहम मौकों पर चूके जिसकी वजह से परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा. हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. मैच जीतने के लिए सिर्फ 20 विकेट ही नहीं चाहिए होते हैं रन भी बनाने होते हैं. हम बोर्ड पर रन नहीं दे सके. यही हमारे हार की बड़ी वजह बना.हमारे गेंदबाजों ने दूसरी पारी में वापसी कराई थी लेकिन पहली पारी की खराब बल्लेबाजी की वजह से हम कभी बेहतर स्थिति में नहीं थे. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहूंगा. यह हमारी सामूहिक असफलता थी. हम मुंबई टेस्ट को जीतने का प्रयास करेंगे.
गंभीर का बयान पड़ा उल्टा
बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि मैच जीतने के लिए गेंदबाज अहम होते हैं वे ही 20 विकेट लेते हैं. बल्लेबाज 1000 रन बनाकर भी मैच नहीं जीत सकते. इस मैच में भारतीय गेंदबाज तो हीट रहे लेकिन हमें हार बल्लेबाजों की असफलता की वजह से मिली.
मैच पर नजर
मैच पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 156 पर सिमट कर 103 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 245 पर सिमट कर 113 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- IPL Unique Facts: ये हैं आईपीएल के टॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय शामिल
ये भी पढे़ं- Ben Stokes: 'हमारे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की लेकिन...', पाकिस्तान से हारने के बाद बेन स्टोक्स ने मानी अपनी गलती