Advertisment

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट को मिल गया अगला रोहित शर्मा, छक्का मारने में हिटमैन से भी है 2 कदम आगे

Rohit Sharma: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के संन्यास के बाद खाली ओपनिंग की जगह को रोहित शर्मा ने बखूबी भरा है. रोहित अपने करियर के आखिरी दौर में हैं लेकिन उनकी जगह लेने को एक खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है जो उनसे भी ज्यादा विस्फोटक है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma Sanju Samson

Rohit Sharma (Image- Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. टेस्ट और वनडे में वे फिलहाल खेल रहे हैं लेकिन जिस तरह का उनका फॉर्म चल रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही वे इन दोनों फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं. रोहित मौजूदा समय में विश्व कप सफलतम ओपनर्स में एक हैं. वनडे में 3 दोहरे शतक का उनका रिकॉर्ड है जितनी आसानी से वे छक्के लगाते हैं शायद ही कोई और खेल पाता है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी समस्या रोहित जैसा ओपनर ढूंढने की है लेकिन भारतीय टीम को ऐसा ओपनर मिल चुका है. 

ये खिलाड़ी पूरी करेगा रोहित की कमी

रोहित शर्मा की बतौर ओपनर कमी पूरी करना काफी मुश्किल है लेकिन ये कमी पूरी करने की पूरी क्षमता संजू सैमसन (Sanju Samson) में है और उन्होंने इसका संकेत भी दे दिया है. लंबे समय से अवसर की कमी से जूझ रहे संजू सैमसन को पिछले कुछ समय से टी 20 फॉर्मेट में लगातार मौके मिल रहे हैं और इस बल्लेबाज ने अवसर का फायदा उठाते हुए लगातार 2 शतक बतौर ओपनर जड़ते हुए इस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

छक्के लगाने में रोहित से भी आगे 

दोनों शतक के दौरान सैमसन ने 18 छक्के लगाए. एक मैच में 8 तो दूसरे में 10. छक्के लगाने की ये क्षमता उन्हें रोहित के मुकाबले खड़ी करती है. उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है और आने वाले समय में उनके बल्ले से और भी जोरदार शतकीय पारियां दिख सकती हैं जिसमें रोहित के छक्कों का रिकॉर्ड टूटने की भी संभावना है. रोहित की तरह सैमसन के पास भी शॉट खेलने का काफी समय होता है. रोहित की तरह ही वे लंबी और अटैकिंग पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी इस क्षमता को दिखा भी चुके हैं. टी 20 में अपनी जगह फिलहाल सुरक्षित कर चुके इस खिलाड़ी की नजर अब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपना स्थान निश्चित करने पर है.

रोहित की तरह ही करियर ले रहा मोड़

रोहित शर्मा 2007 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनके करियर ने 2013 में तब रफ्तार पकड़ी जब उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. 2013 के बाद से रोहित वनडे और टी 20 में दुनिया के सबसे सफल ओपनर हैं. संजू सैमसन के साथ भी ऐसा ही हुआ है. 2015 में डेब्यू करने के बाद से अवसर की कमी से जूझ रहे सैमसन को 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में ओपनिंग मिली है और 5 मैचों में ही 2 शतक लगाकर उन्होंने ये साबित कर दिया है कि उन्हेंं भी रोहित की तरह बस अवसर की तलाश थी. मौका मिलने पर वे हिटमैन को भी पीछे छोड़ सकते हैं.  सैमसन 16 वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 510 और 35 टी 20 में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 701 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir: वे होते कौन हैं हम पर सवाल उठाने वाले, गौतम गंभीर ने गुस्से में दिग्गज क्रिकेटर की लगा दी क्लास

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड

Rohit Sharma sanju-samson rohit sharma news in hindi sanju samson news
Advertisment
Advertisment
Advertisment