IND vs AUS Jasprit Bumrah Record: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने पर्थ में कंगारू बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त करते हुए पंजा खोला. इसी के साथ बुमराह ने भारतीय दिग्गज कपिल देव के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. तो आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी
पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट चटकाए और दूसरे दिन 2 और विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 5-30 के रिकॉर्ड के साथ बुमराह ने पंजा खोला. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलाकर यह बुमराह का टेस्ट में 7वां फाइव विकेट हॉल है. इसके साथ ही वह SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक फाइफर हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
उन्होंने कपिल देव की बराबरी की है, अपने करियर में 7 फाइफर SENA देशों में लिए थे. इन दोनों के बाद जहीर खान का नंबर आता है जिनके इन देशों में 6 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए हैं. भगवत चंद्रशेखर ने भी SENA देशों में छह फाइफर लिए. आपको बता दें, आखिरी बार जब बुमराह छह साल पहले उसी स्थान पर खेले थे, तो उन्होंने छह विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी.
17 साल बाद बुमराह ने दोहराया कारनामा
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने बतौर कप्तान पर्थ टेस्ट में पंजा खोला है और लगभग 17 सालों बाद ऐसा हुआ है, जब किसी विदेशी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पंजा खोलने में सफलता हासिल की है.
बुमराह से पहले जिस विदेशी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में पंजा खोला था, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले थे. कुंबले ने दिसंबर 2007 में मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में कुंबले ने 25 ओवर फेंकते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पर्थ टेस्ट में 104 पर ऑलआउट मेजबान